Saturday, 9 May 2020

हम तो हैं

मरता छोड़ गया था कोई ग़म तो है,
साँसे तसल्ली देती हैं अभी हम तो हैं,

आता नही था जिसके बिना दो पल जीना
धड़कनें ये कहती हैं अभी हम तो हैं।

जिनकी बाँहों में सर रखकर ही सो पाते थे हम,
अब तकिये सर सहलाते हैं अभी हम तो हैं।

अब किसकी आँखों में देखकर डूबा करेंगे हम,
सितारे सब कहते हैं अभी हम तो हैं।।

3 comments: