Wednesday, 15 July 2020

अभी तक है

मेरे माथे पर तुम्हारे होंठों का स्वाद अभी तक है,
तुम्हारी हर छोटी नादानियाँ मुझे याद अभी तक है।

अभी तक है तुम्हारे होने का एहसास इस दिल में,
वो पहले प्यार की कशिश वो जज़्बात अभी तक हैं।

जिन रस्तों से तुम गुज़रे वहाँ पर फूल खिल गए,
जिन रस्तों से तुम मुड़ गए वो बर्बाद अभी तक है।

तुम्हें मिलने से जो पहले तड़प जो आस थी दिल में,
तुम्हारे बाद इस दिल के वही हालात अभी तक है।

मेरा ख़ुर्शीद मेरा सूरज मेरी रोशनी थे तुम,
तुम चले क्या गए मेरे घर में रात अभी तक है।।

Wednesday, 17 June 2020

तुम्हारी नज़रें

कुछ हर्फ़ टूट गए कहानी से,
जैसे बचपन छोड़ गए जवानी से।

अब जो उनके लबों को छू लूँ तो क़रार मिले,
अब ये प्यास नही बुझनी पानी से।

बस काफ़ी है जो तुम्हारा साथ मिल गया,
बस जो तुम्हारे होंठ लगे अब पेशानी से।

ये जो तुमने मान लिया है मुझे चाँद अपना,
अब देखो आसमान कैसे देख रहा है परेशानी से।

तुम्हारी नज़रें जो ऐसे जम गई मेरे चेहरे पर,
हाय कहीं मर न जाएँ हम हैरानी से।।

Tuesday, 16 June 2020

उड़ते ख़्याल

उदासी ने कुछ यूँ मुस्कुराकर देखा,
मानो पहली मोहब्बत ने शर्माकर देखा।

किसी ख़ता का बोझ उठाये लगते हैं,
मेरे शाद ने जब मुझे घबराकर देखा।

कैसे ज़िंदा है अभी तक वो साँसों के बिना,
लोगों ने फिर उस उम्मीद को भी दफ़नाकर देखा।

तुम मिले तो लगा कुछ मायनें अभी हैं ज़िन्दगी के,
जब उन उड़ते ख्यालों को अपनाकर देखा।।

तुम्हारा ख़्याल

मेरी आँखों में तुम्हारे आने का इंतेज़ार आज भी है,
इस दिल में तुम्हारे हिस्से का प्यार आज भी है।

सारा मकान टूट गया है धीरे-धीरे,
बस तुम्हारी तस्वीर वाली दीवार आज भी है।।

सहेज कर तो आज भी रखा है तुम्हारा श्रृंगारदान,
मगर तुम्हारे बिना ये सब बेकार आज भी है।

जिस पंछी को छज्जे से उड़ा दिया था मैंने,
वो घोसला बनाने को तैयार आज भी है।

अकेला ज़रूर हूँ अब मगर तन्हा नही हूँ,
मेरे ख़्यालों में तुम्हारा ख़्याल शुमार आज भी है।।

Thursday, 28 May 2020

सोचा न था

सोचा न था,
कि हम तुम कभी ऐसे भी मिला करेंगे
इन दूरियों में पास होने की दुआ करेंगे,
सोचा न था।

तुम्हारे सिरहाने हमेशा आंखें खोली मैंने,
तुम्हारी मुस्कुराहट से उजाला होता था।
सुबह की वो पहली हमारी चाय से,
पूरे दिन आफिस में मेरा गुज़ारा होता था।

इस lockdown में हम दोनों चाहे कितना दूर सही,
मुस्कुराते हुए एक दूसरे को याद कर लेंगे।
वो प्यारभरी नोक झोंक हम दोनों,
फोन पर ही फिरसे एक बार कर लेंगे।

सोचा न था कि
एक दूसरे की बचकानी बातों पर
मन ही मन यूँ हँसा करेंगे।
इन दूरियों में भी पास होने कि दुआ करेंगे
सोचा न था।।

तेरे ख़त

कोई देख न ले ये हाल, मैं ये तेरे ख़त छुपा देता हूँ,
कोई झाँक रहा है खिड़की से, मैं ये चिराग़ बुझा देता हूँ।

रातभर अँधेरे से कई बाजियाँ खेली मैंने,
कौन हारा कौन जीता, मैं ये हिसाब सुबह देता हूँ।

तुमसे इश्क़ करने के लाखों बहाने दिए, सब बेसर रहे,
वो यूँ ही छोड़कर चले जाते हैं, जब मैं ये एक वजह देता हूँ।

साँसे जबतक हैं मैं साँस नही ले पाउँगा,
तुम्हें याद रखने की ख़ुद को मैं ये सज़ा देता हूँ।

अभी भी बाकि है उस बाग़ में कुछ सूखे फूल,
आज तुम्हारे खतों में रखकर मैं ये जला देता हूँ।।

Saturday, 9 May 2020

आग

अच्छी बुरी सब आदतें चली गईं बस तेरी जुदाई नही जाती,
ख़ुद में से तो मैं भी चला गया बस तेरी रुसवाई नही जाती।

कैसे कहें तुझसे कि क्यों हैं परेशां,
बोल के तो हर बात बताई नही जाती।

एक दौर था जब ये होंठ खामोश रहते थे,
अब तो चीख़ भी किसी को सुनाई नही जाती।

होंठो की बातें अक्सर आँखे कर लेती थी,
अब तो लफ़्ज़ों में भी बात समझाई नही जाती।

मेरे नाख़ुदा हो तुम लो पतवार संभालो,
यूँ किनारे से फ़िक्र जताई नही जाती।

दिल की हर चीज़ टूट गई उनके देखने से,
अब और मुझसे दिल्लगी दिखाई नही जाती।

मेरे अल्फ़ाज़ ने बुझा दी अज़ीयत कई दिलों की,
बस अपने ही दिल की आग बुझाई नही जाती।।

हम तो हैं

मरता छोड़ गया था कोई ग़म तो है,
साँसे तसल्ली देती हैं अभी हम तो हैं,

आता नही था जिसके बिना दो पल जीना
धड़कनें ये कहती हैं अभी हम तो हैं।

जिनकी बाँहों में सर रखकर ही सो पाते थे हम,
अब तकिये सर सहलाते हैं अभी हम तो हैं।

अब किसकी आँखों में देखकर डूबा करेंगे हम,
सितारे सब कहते हैं अभी हम तो हैं।।

Monday, 10 February 2020

बस रह गए

ज़ख्म बेहतर हुए बस निशान रह गए,
मोहब्बत देख के वो हमारी बस हैरान रह गए।

जितना दुखी इन ज़माने वालों ने किया,
उतनी ऊँची मेरी हँसी देखकर बस परेशान रह गए।

सड़कों पर आजकल देखी जाती है ज़िन्दगी,
जो घर हुआ करते थे अब बस मकान रह गए।

एक बस तुम्ही हो जिसे ज़हन से जाने नही दिया,
बाकि जो थे बस मेहमान रह गए।

पिताजी ने कहा था सब सीख लो हिसाब किताब,
देखो आज मेरे हिस्से में बस नुकसान रह गए।

सुकून, मोहबत वो अपने ये उम्रें सब ले गई हमारी,
आँखों में पले थे जो सपने बस वो जवान रह गए।।