Sunday, 15 May 2016

वृक्ष

हम पंछी नील गगन के,
एक डाल पर आकर बैठे थे।
अभी तो हमने आँखे खोली,
थोड़े से अक्खड़, थोड़े से ऐंठेे थे।

उस वृक्ष को अपना घर बनाकर,
उड़ना हमने सीख था।
जीवन की कठोर लड़ाई को,
लड़ना हमने सीख था।

शाखाएं उस वृक्ष की,
लदी फलों से रहती थी,
एक अनूठी शक्ति थी, जो
अंदर से उसके बहती थी।

हर पहर हर मौसम से,
वाक़िफ़ हमको वो करवाती थी।
कभी हमे वो झड़प लगाती,
कभी माँ जैसे वो घबराती थी।

अब उड़ना हमने सीख लिया,
उन बहुत सी छलांगों में।
अब परखना हमने सीख लिया,
हर होली में हंगामों में।

आज उड़ गए दूर कहीं,
छोड़ के सारी डालों को।
छोड़ के सारे पर्वत नदियाँ,
लिखने कुछ नए हालों को।

कुछ अंश हमेशा जिएंगे,
उन पंछियों की साँसों में,
उस वृक्ष की याद बनी रहेगी,
उनकी हर दुआ हर आसों में।।

dedicated to my college MBICEM
#MBICEM #farewell2k15 #end_of_clglife

No comments:

Post a Comment