ज़िन्दगी हर रोज़ एक नया कदम लेती है,
हर सुबह उठके एक नया जनम लेती है।
ये छोटी सी सच्चाई तुम्हें बतानी है,
ये ज़िन्दगी तुम्हारी अपनी ही कहानी है।
हर साल कुछ पन्ने जुड़ जाते हैं,
कुछ कहानियाँ तो कुछ यादों में जुड़ जाते हैं।
कुछ बदल जाते हैं कुछ मोड़ देते हैं,
हर किस्सा तुम्हें कहानी से जोड़ देते हैं।
हर जन्मदिन पर तुम कुछ ठान सकते हो,
हर सपने तुम्हारे अपने हैं ये मान सकते हो।
उठो, चलो, अभी जान बाकि है,
ज़िन्दगी की कहानी में अभी अंजाम बाकि है।।